Sambal portal | जनकल्याण संबल योजना | Sambal yojna at sambal.mp.gov.in

Sambal portal | जनकल्याण संबल योजना – आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो कि मध्य प्रदेश सरकार ने आरंभ की है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना। असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते थे| मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र मे नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान की अनूठी योजना बनाई है | इस योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन किया गया है|

Table of Contents
    Sambal portal
    Sambal portal

    असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों से आग्रह है कि वे अपनी ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा ले|

    हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

    Sambal Portal | जनकल्याण संबल योजना | Sambal Yojna 2021

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Sambal yojna 2021 की शुरुवात की गयी थी. इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है.। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना। लाभार्थी परिवारों को इस योजना के तहत Sambal yojana card नया सवेरा कार्ड दिए जाते है. राज्य के अंसगठित क्षेत्रों के परिवारों के बच्चो के जन्म से पहले ले लेकर पूरी जिंदगी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा Jan Kalyan Yojana के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाती है ।

    MP Naya Savera Scheme 2022 के अंतर्गत सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह सामाजिक सुरक्षा श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करके की जाएगी। इस योजना में कई संशोधन भी किए गए हैं और अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का नाम बदलकर एमपी नया सवेरा योजना रखा गया है।

    संबल योजना के अंतर्गत 4 मई 2021 को 16 हजार 844 यानि लगभग 17 हजार श्रमिक परिवारों के खाते में 379 करोड़ रूपए स्थानांतरित किये गए. मध्य प्रदेश नया सवेरा योजना के तहत राज्य के किसी श्रमिक परिवारों में से किसी का मृत्यु कोई दुर्घटना से होती है तो राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को 4 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 28 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभार्थियों एवं निर्माण श्रमिकों के लिए 321 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि 14475 श्रमिकों के खाते में वितरित की गई।

    MP Naya Savera Scheme 2022 | Naya Savera Card

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का नाम बदलकर एमपी नया सवेरा योजना रखा गया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को MP Shramik panjiyan card दिया जाता है । ताकि राज्य के असंगठिक क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के परिवारों को naya savera card प्रदान करके का निर्णय लिया गया था. संबल कार्ड के स्थान पर नागरिकों को नया सवेरा श्रमिक कार्ड दिया जायेगा.

    योजना के लाभार्थियों के आधार कार्ड का नंबर shramik card mp पर उपलब्ध होगा और लाभार्थियों के कार्ड आधार कार्ड से लिंक किये जायेंगे । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं मध्य प्रदेश शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपया, दुर्घटना मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए, आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 1 लाख रुपए एवं स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।

    Jan kalyan portal

    संबल योजना के तहत प्रदेश सरकार 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक लाने वाले 5000 छात्रों को 30 हज़ार रुपये का पुरस्कार देगी।यह योजना कम आय वाले परिवारों को मदद करने आरम्भ की गयी है | इस संबल योजना के तहत राज्य की कोई गरीब महिला किसी शिशु को जन्म देगी तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे।

    Jan kalyan sambal yojana के लाभ / फायदे

    मुख्यमंत्री संबल योजना के किस प्रकार से राज्य के नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सकता है जिसकी सूची हमने नीचे दी हुई है |

    • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा
    • छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन
    • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर,
    • यदि किसी दुर्घटना के कारन परिवार में मृत्यु होता है तो इस योजना के तहत 4 लाख पाय उस परिवार को दिए जायेंगे.
    • सामान्य मृत्यु होने के कारन परिवार को 2 लाख रूपए की सहायता प्रधान की जाएगी.
    • बिजली बिल की माफ़ी,
    • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
    • अंत्येष्टि सहायता देना एवं
    • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं |
    • इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
    • Naya Savera Yojana में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा |
    • इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है |
    • इस योजना  के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |

    Objective of Sambal portal

    Sambhal yojana Portal पर राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों के लिए राज्य सरकार नया सवेरा योजना के अंतर्गत सहायता करती है. सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब वर्गीय श्रमिक मजदुर वर्ग के परिवारों को प्रदेश में चल रही सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त हो. जन्म से लेके मृत्यु तक सरकार सहायता करती है. मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड प्राप्त करके राज्य के सभी श्रमिक परिवार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं का लाभ ले सकती है.

    Naya savera yojana के लिए पात्रता

    Naya savera card के आवेदन के लिए राज्य के परिवारों की पात्रता क्या होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

    • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
    • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करना चाहिए.
    • 100 यूनिट से काम बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवार.
    • आवेदक के नाम पर कोई जमीन नहीं होनी चाहिए.
    • Shramik yojana के तहत आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए.
    • आवेदक किसी अन्य योजना का लाभार्थी पात्र नहीं होना चाहिए.

    नया सवेरा योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )

    • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
    • ऐसे व्यक्ति जोकि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए |
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो

    नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं ?

    राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें अपनी पुराने  सम्बल कार्ड को बदल कर नया कार्ड बनवाना होगा | इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना  होगा |

    • सर्वप्रथम लाभार्थी को अपना पुराने  सम्बल कार्ड को ,आधार कार्ड तथा अन्य सभी दस्तावेज़ों को लेकर राज्य के किसी भी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन में जाना होगा |
    • इसके बाद आपको वह के सम्बंधित अधिकारी को अपना सम्बल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा |इसके बाद सम्बंधित अधिकारी  द्वारा आधार कार्ड के साथ ही आपके मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से आपकी सभी जानकारी की जाँच की जाएगी |
    • इसके बाद देखा जाएगा कि आपके आधार कार्ड में आपकी जो भी जानकारी दी हुई हैं, वह आपके संबल कार्ड में दी हुई जानकारी से हुबहू वैसी ही मैच हो रही है या नहीं |
    • यदि उसमे जानकरी match नहीं हुई तो आपको नया सवेरा कार्ड दिया जायेगा या नहीं इसका अधिकार जाँच करने वाले उस सक्षम अधिकारी को ही होगा |
    • और यदि सभी जानकारी सही होती है तो फिर लाभार्थियों के पुराने कार्ड जमा कर उसे बदल कर उन्हें उसी दिन नए कार्ड वितरित कर दिए जायेंगे |

    पोर्टल पर अपना लॉगइन यूजरनेम पता करने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
    • होम पेज पर आपको पोर्टल पर अपना यूजरनेम पता करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
    • इसमें आपको अपने जिले तथा निकाय का चयन करके रिपोर्ट देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार आप पोर्टल पर अपना यूजरनेम पता कर पाएंगे।

    पोर्टल पर लॉगइन यूजर की जानकारी देखने की प्रक्रिया

    • सर्वप्रथम आपको जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
    • होम पेज पर आपको पोर्टल पर लॉगइन यूजर की जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको अपना नाम भरकर गेट यूजर लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगइन यूजर की जानकारी देख पाएंगे।

    Sambal portal login कैसे करे?

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

    • Jankalyan sambal login करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
    • वेबसाइट के होम पेज “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
    • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
    • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके login बटन पर क्लिक करे.
    • Sambhal portal का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
    • इस प्रकार से आप ऑनलाइन Sambal login कर सकते है.

    श्रमिक पंजीयन की स्थिति की जाँच कैसे करे?

    Naya savera portal MP से श्रमिक पंजीयन की स्तिथि कैसे देखते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

    • सबसे पहले आवेदक को Sambal online portal पर जाना होगा.
    • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निचे पंजीयन के बॉक्स में “पंजीयन की स्तिथि जांचे” विकल्प का चयन करना होगा.
    • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको स्तिथि देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
    • 9 अंकों की समग्र आईडी आपको यहाँ 2 बार दर्ज करके कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और निचे सदया की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करना होगा.

    इस प्रकार से आप श्रमिक पंजीयन स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.

    श्रमिक card download

    आवेदन करने के बाद कुछ दिन में आवेदक का नाम लाभार्थियों की सूचि में दर्ज किया जाता है तक आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूरी होती है. इसके बाद आवेदक MP Naya savera portal की माध्यम से Sambal card download कर सकते है.

    जिला डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

    जिला डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
    • Sambal portal MP Website Home पेज खुलेगा.
    • यहाँ आपको “जिला डैशबोर्ड” विकल्प का चयन करना होगा.
    • इसके बाद अभी जिले की सूचि आएगी जिसमे आपको जिस जिले का डैशबोर्ड देखना है उसका चयन करे.
    • अगले पेज पर आपको चुने गए जिले का डैशबोर्ड दिखाई देगा.

    इस प्रकार से sambal mp gov in पोर्टल से जिले का डैशबोर्ड देख सकते है.

    निकाय डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

    निकाय डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
    • Sambal sewa पोर्टल का होम पेज खुलेगा.
    • यहाँ आपको “निकाय डैशबोर्ड” विकल्प का चयन करना होगा.
    • अब आपको यहाँ कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
    • जिला, स्थानीय निकाय की जानकारी दर्ज करे.
    • जानकारी दर्ज करने के बाद डैशबोर्ड देखे बटन पर क्लिक करे.

    इस प्रकार से Sambal Portal से निकाय डैशबोर्ड देख सकते है.

    Sambal portal helpline number

    मध्य प्रदेश संबल पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक निचे दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क करके अपने समाधान का हल प्राप्त कर सकते है. पता और Sambal portal contact number निम्मलिखित है.

    मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
    82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल
    Phone No. 0755-2573036, 2573046

    (FAQ) Sambal Portal

    असंगठित श्रमिक कौन है ?

    असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार,घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो, किसी ऐसे कार्य मे नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से किया जा रहा हो तथा जिनहे बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युति, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होता हो |

    असंगठित श्रमिक की अपात्रता

    ऐसे व्यक्ति जो 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि धारित करते हो अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे व वे हितलाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगे

    नया सवेरा कार्ड आवेदन के लिए कोनसे आवश्यक दस्तावजे जरुरी है?

    आधार कार्ड, फोटो, बिजली का बिल, BPL कार्ड, निवास प्रमाण पात्र, मोबाइल नंबर आदि.

    क्या MP naya savera card online बनवा सकते है?

    नहीं, आप अपने क्षेत्र के नजदीकी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन के अधिकारियो से बनवा सकते है.

    MP shramik card download कैसे करे?

    आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संबल श्रमिक पंजिययाँ कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

    Sambal portal contact number क्या है?

    Phone No. 0755-2573036, 2573046

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री संभल योजना का लाभ किसे होगा?

    मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजना को राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों के लिए इस योजना का आरंभ किया गया था. राज्य के गरीब मजदुर वर्गीय नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

    नया सवेरा कार्ड के कैसे बनाये?

    नया सवेरा कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन पर जाकर बनवा सकते है.

    Sambal Portal की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

    sambal.mp.gov.in

    How To Watch IPL 2022 Free OnePlus Ace Racing Edition Hands Dealer Portal Login Indian Oil 2021
    %d bloggers like this: